मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद एबी डी विलियर्स ने ड्रेसिंग में विराट कोहली की नकल करते हुए मनाया जीत का जश्न
RCB के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - Sep 27, 2021 3:59 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में 26 सितंबर को 2 ऐसी टीमें आमने-सामने थी, जिनके लिए फेज-2 अभी तक बेहतर साबित नहीं हुआ था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमों की इस भिड़ंत में बैंगलोर की टीम ने बाजी मारते हुए इस मैच को ना सिर्फ 54 रनों से अपने नाम किया बल्कि लगातार 2 हार के सिलसिले को भी खत्म करने का काम किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब IPL 2021 के सीजन में 10 मैच खेलने के बाद 6 में जीत हासिल कर ली है और वह प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर अपनी जगह को पक्का करने के काफी करीब पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के लिए आगे की राह थोड़ा मुश्किल भरी जरूर हो गई है क्योंकि टीम इस सीजन अभी तक सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दिए जिसमें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले एबी डी विलियर्स ड्रेसिंग रूम के अंदर कप्तान कोहली की नकल करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। डी विलियर्स ने कप्तान कोहली के अंदाज में सेलीब्रेट करते हुए उन्हें कसकर गले लगा लिया।
यहां पर देखिए पूरा वीडियो:
RCB v MI Dressing Room Talk
Virat’s pep talk before the match, Yuzi, Maxi & Harshal talking about their performances, Coach Hess & Virat addressing the team after the match, & an AB special to sign off on a comprehensive victory, all that & more on Game Day!#PlayBold #IPL2021 pic.twitter.com/4bH4PIUeKe
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 27, 2021
RCB ने पूरे मैच में बनाए रखा अपना दबदबा
वहीं इस मैच को लेकर बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस पूरे मैच के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 165 रन बनाए। इसमें कप्तान कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारियां देखने मिली जिसकी बदौलत टीम इस लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही।
जबकि मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित और क्विंटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत तो दी लेकिन दोनों के पवेलियन लौटने के साथ टीम अचानक धराशायी हो गई। इसमें हर्षल पटेल की हैट्रिक के साथ चहल की शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिली है।