एबी डिविलियर्स इस खिलाड़ी को मानते हैं टी-20 क्रिकेट का ऑल टाइम फेवरेट

डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को गेंद और बल्ले से मैच विनर माना है।

Advertisement

AB de Villiers (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में अपने बेस्ट खिलाड़ी का चयन किया है। साथ ही आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम जानकर हैरानी हो सकती है कि डिविलियर्स क्या वाकई इस खिलाड़ी को अपना ऑल टाइम फेवरेट टी-20 प्लेयर मानते हैं?

Advertisement
Advertisement

बता दें कि डिविलियर्स की नजर में विराट कोहली, क्रिस गेल और ना ही जोस बटलर टी-20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी नहीं हैं। बता दें कि आईपीएल में विराट कोहली के साथ डिविलियर्स ने काफी क्रिकेट खेला है।

तो वहीं विराट के आईपीएल आंकड़ो के बारे में बताएं तो वह अब 6411 रन बना चुके हैं। तो वहीं टी-20 फाॅर्मेट में क्रिस गेल 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। लेकिन डिविलियर्स की नजर में ये खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट के ग्रेटेस्ट प्लेयर नहीं हैं।

डिविलियर्स इस खिलाड़ी को मानते हैं टी-20 का बेस्ट प्लेयर

बता दें कि सुपर स्पोर्ट्स से बातचीत करते वक्त एबी डिविलियर्स ने अपने ऑल टाइम फेवरेट टी-20 खिलाड़ी का नाम चुना है। गौरतलब है कि उन्होंने टी-20 क्रिकेट का ऑल टाइम फेवरेट प्लेयर अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी 24 वर्षीय राशिद खान को चुना है।

डिविलियर्स को लगता है कि मैदान पर वह गेंद और बल्ले के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी टीम के लिए योगदान देते हैं। इसलिए उन्होंने राशिद को टी-20 क्रिकेट में अपना बेस्ट खिलाड़ी माना है। बता दें कि सुपर स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में डिविलियर्स ने कहा-

मेरे अब तक के सबसे महान टी-20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद से मैच में योगदान देता है। वह दोनों विभागों में मैच विजेता है। वह मैदान पर बिजली के तार की तरह है और उसका दिल एक शेर का है। वह काफी प्रतिस्पर्धी है और वह मेरा बेस्ट टी-20 खिलाड़ी हैं। सर्वश्रेष्ठों में से एक नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ।

Advertisement