एबी डीविलियर्स ने कहा मुझे इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी

Advertisement

AB de Villiers. (Photo by Carl Fourie/Gallo Images/Getty Images)

एबी डीविलियर्स ने 23 मई को अंतर्राष्ट्रीय क्रिक्के से पूरी तरह सन्यास की घोषणा कर दी है, जिसके बाद उनका यह निर्णय सभी ने सभी को अचम्भित करने का काम किया. अपना यह निर्णय एबी ने ऑफिशियल एप पर वीडियों अपलोड करके दिया जिसके बाद उसे ट्विटर पर भी पोस्ट कर दिया. पूरा क्रिकेट जगत उनका यह निर्णय सुनकर तुरंत कोई भी प्रतिक्रिया देने के बारे में समझ ही नहीं सका. सन्यास के पीछे का कारण डीविलियर्स ने थकान को बताया है.

Advertisement
Advertisement

34 साल के डीविलियर्स ने सन्यास लेने के अगले दिन आईओल वेबसाईट में छपा उनका बयान में कहा कि “कल का दिन मेरे लिए काफी कठिन था मैं इसके लिए सभी का आभारी हूँ कि मैं इससे निकल सका लेकिन जा मैं ये कह सकता हूँ मैं दक्षिण अफ्रीका के लोगों का हमेशा आभारी रहूँगा जिन्होंने मुझे इतना समर्थन दिया.”

मैं अभी भी खेलूँगा

डीविलियर्स ने अपने बयान में आगे कहा कि “मैंने इस तरह के सकारात्मक प्रतिक्रिया के बारे में नहीं सोचा था. ईमानदारी से कहूँ तो ये मेरे लिए ये बेहद कठिन निर्णय था, मैं लगातार संघर्ष कर रहा था और मुझे ख़ुशी है कि मैं इससे निकल सका. अब बाकी समय मेरे परिवार के लिए और घर पर सभी के लिए और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता हूँ.”

“मैंने कई सालों तक काफी सारा दबाव झेला है तो अब अगले कुछ महीनों के लिए मुझे इससे आराम चाहिए और मुझे विश्वास है इससे लाभ मिलेगा. मैं क्रिकेट से पूरी तरह से रिटायर नहीं हुआ हूँ. जैसा मैंने पहले ही कहा कि मैं टाईटन्स के लिए खेलता रहूँगा.”

“आप सभी का धन्यवाद मुझे हमेशा इतना समर्थन देने के लिए. साउथ अफ्रीका में मैं हर किसी का आभारी हूँ क्योंकि उनके बिना ये सब मुमकिन नहीं था.”

दक्षिण अफ्रीका जुलाई महीने में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने जा रही है और अब टीम मैनजमेंट के पास डीविलियर्स का विकल्प उस समय तक तलाश करने की भी ज़िम्मेदारी होगी.

Advertisement