एबी डिविलियर्स कोई महान खिलाड़ी नहीं- गौतम गंभीर ने Mr. 360 को किया टारगेट
गौतम गंभीर ने एबी डिवीलर्स को लेकर बयान देते हुए कहा कि डिविलियर्स के पास केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड थे।
अद्यतन - मार्च 4, 2023 8:36 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं, इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स। दरअसल गौतम गंभीर ने डिविलियर्स के गेम को लेकर उन्हें टारगेट किया है।
एबी डिविलियर्लस महान खिलाड़ी नहीं हैं- गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और Mr. 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स को लेकर बयान देते हुए कहा कि उनके पास केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड हैं, उन्होंने सिर्फ छोटे मैदानों पर बल्लेबाजी कर खूब रन बटोरे हैं। स्टार स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि डीविलियर्स चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते थे, जो एक छोटा ग्राउंड हैं, जहां पर बाउंड्री भी छोटी है।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी वहां खेलेगा तो रन बना ही लेगा। सुरेश रैना ने 4 टाइटल जीते हैं और वहीं डीविलियर्स के नाम सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड ही दर्ज हैं। उन्होंने बड़े ग्राउंड पर अपना बेस्ट नहीं दिया है।
गौतम गंभीर पर भड़के फैंस
भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के इस बयान पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। बता दें कि डिविलियर्स ने IPL में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन गंभीर के बयान के बाद एबी के फैंस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
बता दें कि गौतम गंभीर और डिविलियर्स दोनों ही अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं और भारत में एबी डिविलियर्स के काफी संख्या में प्रशंसक हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी गौतम गंभीर आरसीबी और उसके पूर्व कप्तान कोहली को लेकर बयान दे चुके हैं।