‘उनके बुरे दिन खत्म हो चुके हैं’- विराट के 71वें शतक को लेकर बोले वीरेंद्र सहवाग

इंग्लैंड और भारत के बीच रिशेड्यूल टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा।

Advertisement

Virender Sehwag and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी की है कि प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में अपने शतक के सूखे को समाप्त करने में कामयाब होंगे। सहवाग ने कहा कि कोहली लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान अच्छी लय में दिखे। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 33 रन बनाए और दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि, 33 वर्षीय विराट इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली पिछले 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी शतक नहीं बना पाए हैं।  उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में आया था। हालांकि, सहवाग ने इस बात पर जोर दिया है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में अपने पुराने फॉर्म में नजर आएंगे।

क्या आपको याद है कोहली ने आखिरी बार कब शतक लगाया था?- वीरेंद्र सहवाग

सोनी के प्री मैच शो एक्स्ट्रा इनिंग में सहवाग ने कहा कि, “क्या आपको याद है कि आखिरी बार कब कोहली ने शतक बनाया था? यहां तक ​​कि मुझे याद नहीं है। वो भी निश्चित रूप से यही चाहते होंगे कि वो इस एजबेस्टन टेस्ट में बड़ा स्कोर करें जो कि सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच है।”

सहवाग ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि उसके बुरे दिन खत्म हो गए हैं। अब लगता है बेहतर दिन आएंगे और वह पहले ही शुरू हो चुके हैं। उन्होंने वार्म अप मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है।” आपको बता दें कि, कोहली ने वॉर्म-अप मुकाबले की दूसरी पारी में 67 जबकि पहली पारी में वह 33 रन बनाकर आउट हुए थे।

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का निर्णायक मैच 1 जुलाई से शुरू होगा जिसमें मेहमान 2-1 से आगे होंगे। वर्तमान में, घरेलू टीम टेस्ट इंग्लैंड सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। उम्मीद की जा रही है कि इंग्लिश टीम यह मैच जीत जाएगी और कीवी टीम के खिलाफ सीरीज व्हाइट-वॉश करने में कामयाब होगी।

Advertisement