सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू-कश्मीर की टीम में अब्दुल समद बने उपकप्तान तो उमरान मलिक को भी मिली टीम में जगह

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 4 अक्टूबर से होगी।

Advertisement

Abdul Samad and Umran Malik. (Photo source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य रहने वाले 2 युवा खिलाड़ियों अब्दुल समद और उमरान मलिक को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। समद को घरेलू क्रिकेट में लगातार उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आक्रामक खिलाड़ी अब्दुल समद ने आईपीएल 2021 के सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था।

Advertisement
Advertisement

निचले क्रम में खेलने वाले अब्दुल समद बड़े-बड़े शॉट काफी आसानी से खेलते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के सीजन में 11 मैचों में 127.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 111 रन बनाए, जिसमें अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाने की उनकी क्षमता के चलते सभी काफी प्रभावित दिखे। वहीं, उमरान मलिक को लेकर बात की जाए तो उन्होंने IPL 2021 सीजन में अपने 150 की रफ्तार से सभी को प्रभावित करने का काम किया।

उमरान मलिक ने IPL 2021 के सीजन में सबसे तेज गति के साथ गेंद फेंकने का भी कारनामा किया जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में देवदत्त पडिक्कल को फेंकी थी, जिसकी गति 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा थी। उमरान की गति को देखने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के नेट्स गेंदबाज के तौर पर भी शामिल किया गया है।

शुभम पुंदीर को मिली जम्मू-कश्मीर की कप्तानी

4 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए शुभम पुंदीर को जम्मू-कश्मीर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह टीम में पिछले साल कप्तान रहने वाले परवेज रसूल की जगह लेंगे। साल 2018-19 में भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान लगातार जम्मू-कश्मीर की टीम के मेंटोर की भूमिका अदा कर रहे हैं। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 13वां संस्करण होगा वहीं पिछले सीजन इस ट्रॉफी की विजेता तमिलनाडु की टीम बनी थी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए जम्मू-कश्मीर टीम

शुभम पुंदीर (कप्तान), अब्दुल समद (उपकप्तान), इयान देव सिंह, शुभम खजूरिया, कमरान इकबाल, विवांत शर्मा, हेनान मलिक, परवेज रसूल, मंजूद दार, उमरान मलिक, अबीद मुश्ताक, युद्धवीर सिंह, मुजतबा यूसुफ, इरफान उल हक, सूर्यावांश रैना, आकिब नबी, वासीन राजा, राम दयाल, जतिन वाधवान, पारस शर्मा।

स्टैंड बाय – उमरान नजीर।

Advertisement