भारतीय टीम के आलोचकों को श्रेयस अय्यर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अभी सीधा जाकर टी-20 मोड में तो नहीं खेल सकते: श्रेयस अय्यर

Advertisement

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)

25 नवंबर को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें, इस मैच में भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। यही नहीं अंतिम ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में 37 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisement
Advertisement

भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद तमाम लोग भारतीय टीम के बल्लेबाजी रवैए यह पर सवाल उठा रहे थे। तमाम लोगों का यही कहना था कि टीम आक्रमक रवैए से नहीं खेल रही है और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इसी को लेकर श्रेयस अय्यर ने तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ‘अभी सीधा जाकर टी-20 मोड में तो नहीं खेल सकते। पहले आप विकेट को अच्छी तरह से समझेंगे और फिर बल्लेबाजी कर पाएंगे। बल्लेबाज को पहले पूरी तरीके से परिस्थितियों को समझ लेना चाहिए और फिर अपने शॉट्स खेलने चाहिए। 50 ओवर में तो चीजें समय-समय पर बदलती रहेंगी। कभी धूप ढल रही होगी तो कभी आसमान पूरी तरीके से साफ होगा और इसी वजह से आपको समझ नहीं आएगा कि आगे कैसे खेलना है।’

पहले वनडे मुकाबले को लेकर श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान

पहले वनडे मैच में मिली हार को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ‘ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। टॉम लैथम और न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन ने दबाव में आकर बेहतरीन पारियां खेली। एक समय उनके 88 रन पर 3 विकेट गिर गए थे और उसके बावजूद उन्होंने 307 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। कुछ चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई लेकिन हम बिना गलती किए चीजों को नहीं समझ सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि अगले मुकाबले में हम जबरदस्त वापसी करने को देखेंगे।’

बता दें, भारत ने वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली थी जिसको उन्होंने 1-0 से अपने नाम किया था। पहला वनडे हारने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे वनडे में शानदार वापसी करने को देखेंगी। यह मैच 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

Advertisement