कुछ दिन पहले मॉडल के सुसाइड केस में पुलिस ने अभिषेक शर्मा से की थी पूछताछ, अब MI के खिलाफ खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisement

Abhishek Sharma (Pic SOurce-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि अभी तक उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ है।

Advertisement
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रनों की तूफानी पारी खेली। यही नहीं अभिषेक शर्मा ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। बता दें, अभिषेक शर्मा ने इस मैच में मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

बता दें, हाल ही में अभिषेक शर्मा का नाम मॉडल तान्या सिंह के सुसाइड से भी जुड़ा हुआ था। दरअसल 28 वर्षीय मॉडल तान्या सिंह ने सूरत के अपने घर में सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक शर्मा से भी इसको लेकर सवाल पूछे थे। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी की तान्या सिंह ने सुसाइड करने से पहले अभिषेक शर्मा को कुछ मैसेज भेजे थे। यही कारण था कि अभिषेक शर्मा से पुलिस ने इस सुसाइड को लेकर सवाल पूछे थे।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभिषेक शर्मा ने खेली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तूफानी पारी

फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में काफी अच्छी स्थिति में है और वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकते हैं। अभिषेक शर्मा से पहले इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था जबकि मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच सीजन का गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारा था। अब देखना यह है कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है।

Advertisement