भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IPL 2024 में महज 13 पारी में जड़ दिए है अभिषेक शर्मा ने 467 रन लेकिन नहीं मिला भारतीय टीम की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट
अभिषेक शर्मा ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 13 मैच में 38.92 के औसत से 467 रन बनाए हैं।
अद्यतन - May 19, 2024 10:14 pm

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम लोगों का दिल जीता है। बता दें, अभिषेक शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है।
आज यानी 19 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 गेंदों में पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अभिषेक शर्मा ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 13 मैच में 38.92 के औसत से 467 रन बनाए हैं। वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 9वें पायदान पर है।
अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी की है लेकिन इसके बावजूद उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों अभिषेक को आगामी टूर्नामेंट की भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
वो टॉप ऑर्डर में लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ऐसा ही प्रदर्शन किया है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में टॉप ऑर्डर के रूप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। क्वालीफायर मैच में भी यह दोनों खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफाई किया है। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद 2024 सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। वहीं तमाम लोगों का यह भी मानना था कि अभिषेक शर्मा को आगामी टूर्नामेंट की भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल किया जा सकता था।
cricket news in hindiअभिषेक शर्माआईपीएलआईपीएल 2024टी-20 वर्ल्डकपताजा क्रिकेट खबरभारतभारतीय क्रिकेट टीम
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो