विराट और रोहित के ना रहने से भारत को काफी परेशानी होगी और हम इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहेंगे: सनथ जयसूर्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट और रोहित के ना रहने से भारत को काफी परेशानी होगी और हम इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहेंगे: सनथ जयसूर्या

श्रीलंका दौरे की भारतीय टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को नियुक्त किया गया है।

Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज 27 जुलाई से पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रही है। इस दौरे के लिए श्रीलंका टीम के Interim कोच सनथ जयसूर्या है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सनथ जयसूर्या ने बड़ा बयान दिया है।

बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। श्रीलंका दौरे की भारतीय टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को नियुक्त किया गया है। वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन के बाद जयसूर्या को Interim कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सनथ जयसूर्या ने कहा कि, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जिस तरीके का टैलेंट इन दोनों के पास है और जितना क्रिकेट इन्होंने खेला है हम जानते हैं कि यह कहां अपने आपको रखते हैं जिसमें जडेजा भी शामिल है। इनकी अनुपलब्धता भारतीय टीम के लिए काफी बड़ी हार होगी और हम इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहेंगे।’

भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है

बता दें, तीन मैच की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टीम मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। जहां एक तरफ टी20 सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी वहीं वनडे सीरीज कोलंबो में आयोजित होगी।

यह रही भारत टी20 टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

यह रही श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-