ENG vs AUS: ‘इस S**t को देखना पागलपन है…’- पैट कमिंस पर बुरी तरह भड़के Darren Barry और Glenn McGrath

चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल बाद ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 162 रन पीछे चल रहा है।

Advertisement

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया था। पहले दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। और टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भी टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है।

Advertisement
Advertisement

टीम पहली पारी में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई, इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन बोर्ड पर लगा दिए। वहीं टीम ने तीसरे दिन के खेल के बाद दूसरी पारी में 113 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। इसी बीच पैट कमिंस की कप्तानी को लेकर पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्राथ और पूर्व विक्टोरिया कप्तान डेरेन बैरी ने बड़ा बयान दिया है।

पैट कमिंस कप्तानी छोड़ देंगे- डेरेन बेरी

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखने के बाद विक्टोरिया क्रिकेट के पूर्व क्रिकेट कप्तान डेरेन बेरी का कहना है कि, एशेज खत्म होने के बाद पैट कमिंस जल्द ही कप्तानी छोड़ देंगे। डेरेन बेरी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘यह देखने योग्य नहीं है हमारे खेल प्रेमियों को गुड नाइट। यह खेल के बारे में आधे-अधूरे ज्ञान के साथ इस बकवास को देखने वाले किसी व्यक्ति के लिए बिल्कुल पागलपन है। इसमें कोई शक नहीं है कि पैट कमिंस एक शानदार क्रिकेटर है। लेकिन इस संदेश को याद रखें वह एशेज सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ देंगे।’

यह भी पढ़े- Ashes 2023, ENG vs AUS: मेजबान इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका! इस कारण रद्द होगा चौथे दिन का खेल

पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्राथ का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस थके हुए लग रहे थे। और उन्होंने यह भी कहा कि एक तेज गेंदबाज को लीडर के रूप में रखने में हमेशा जोखिम रहता है। ग्लेन मैकग्राथ ने BBC पर बात करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने कुछ चीजें आजमाई मुझे नहीं लगता कि वे वास्तव में जानते थे कि क्या करना है।’

ग्लेन मैकग्राथ ने आगे कहा,  ‘वे एक तरह से अपनी पूंछ का पीछा कर रहे थे और मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से एक्जीक्यूट किया है। यह उन चीजों में से एक हैं , यह मोमेंटम के बारे हैं, यह एनर्जी के बारे में हैं। इंग्लैंड ने अब लय हासिल कर ली है और जिस टीम के पास लय है उससे इसे वापस छीनना हमेशा कठिन होता है।’

Advertisement