पिच क्यूरेटर मोहन सिंह के असामयिक निधन पर अबू धाबी क्रिकेट और ICC ने दिया अपना बयान

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मोहन सिंह का हुआ निधन।

Advertisement

Mohan Singh. (Photo Source: Twitter/AbuDhabiCricket)

7 नवंबर को जब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड एक-दूसरे से भिड़ने की तैयारी कर रही थीं तो इसी बीच एक खबर ने सबको चौंका दिया। दरअसल, यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना था और मैच शुरू होने से ठीक पहले यह खबर आई कि स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मोहन सिंह का निधन हो गया। हालांकि, उस वक्त उनके मौत का कारण नहीं पता चल पाया लेकिन स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस खबर का मैच पर कोई असर नहीं हुआ और न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आराम से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, मैच के तुरंत बाद अबू धाबी क्रिकेट ने मोहन के निधन के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि मोहन के परिवार और ग्राउंडस्टाफ की सहमति से यह मैच निर्धारित समय पर करवाया गया।

अबू धाबी क्रिकेट और ICC ने मोहन सिंह के निधन पर दिया अपना बयान

अबू धाबी क्रिकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, अबू धाबी क्रिकेट बेहद दुख के साथ यह घोषणा करता है कि हेड क्यूरेटर मोहन सिंह का आज निधन हो गया है। मोहन 15 वर्षों से अबू धाबी क्रिकेट के साथ थे और उस दौरान सभी आयोजन स्थल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उस बयान में आगे कहा गया कि, “रविवार को ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मोहन के परिवार और हमारे ग्राउंडस्टाफ के समर्थन से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ा। मोहन को श्रद्धांजलि और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा। हमारे विचार मोहन के परिवार के साथ हैं और हम मीडिया से इस दुखद समय में उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं।”

मोहन सिंह के निधन पर ICC ने भी अपना दुख जताया और कहा, “ICC ने अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में क्यूरेटर मोहन सिंह के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजी है, जिनका आज मैच से पहले निधन हो गया। अबू धाबी क्रिकेट, ग्राउंड स्टाफ और मोहन के परिवार के अनुरोध पर, ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेल आगे बढ़ा।”

Advertisement