IPL 2026: 16 दिसंबर को आबू धाबी में होगा आगामी आईपीएल सीजन का ऑक्शन

IPL 2026: 16 दिसंबर को आबू धाबी में होगा आगामी आईपीएल सीजन का ऑक्शन

लगातार तीसरे साल देश से बाहर होगी आईपीएल नीलामी, 16 दिसंबर को अबू धाबी में लगेगी खिलाड़ियों की बोली

IPL 2026 auction (Image credit - Twitter X)
IPL 2026 auction (Image credit – Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी-ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में किया जाएगा। यह लगातार तीसरा साल होगा जब आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जाएगी। इससे पहले, आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी दुबई (यूएई) में हुई थी, जबकि 2025 की मेगा नीलामी दो दिनों तक जेद्दा (सऊदी अरब) में चली थी।

फ्रेंचाइज़ियों को अपने पिछले सीजन की टीमों से कौन से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना है, इसकी सूची 15 नवंबर दोपहर 3 बजे तक बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इसके बाद उन्हें रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की सूची दी जाएगी, जिसमें से टीमें अपनी पसंद के खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेंगी। अंतिम सूची तैयार होने के बाद ही नीलामी पूल को अंतिम रूप दिया जाएगा।

आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड और रिटेंशन पर फैंस की नजरें

नीलामी से पहले ट्रेडिंग विंडो आईपीएल 2025 के बाद खुल चुकी है और यह नीलामी से एक हफ्ता पहले तक जारी रहेगी। इसके बाद इसे फिर से खोला जाएगा और आईपीएल 2026 शुरू होने से एक महीना पहले तक सक्रिय रखा जाएगा।

अब तक दो बड़े ट्रेड आधिकारिक रूप से सामने आए हैं शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि वेस्टइंडीज के शेरफाने रदरफोर्ड गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में 2.6 करोड़ रुपये की कीमत पर शामिल हुए हैं।

आने वाले कुछ दिनों में और भी कई खिलाड़ियों के ट्रेड और स्वैप डील्स की घोषणा की जा सकती है। सबसे बड़ी संभावित डील चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हो सकती है, जिसमें खबरों के मुताबिक रविंद्र जडेजा और सैम करन को संजू सैमसन के बदले टीमों के बीच एक्सचेंज किया जा सकता है।

फैंस बेसब्री से 15 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब यह साफ होगा कि कौन से खिलाड़ी रिलीज होंगे और किन्हें उनकी टीमें बरकरार रखेंगी। आईपीएल 2026 का संभावित आयोजन मार्च 15 से मई 31 तक होगा। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने पहली बार खिताब अपने नाम किया था, फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर।

close whatsapp