आगामी अबू धाबी टी-10 लीग में एविन लुईस और कॉलिन मुनरो को बांग्ला टाइगर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी अबू धाबी टी-10 लीग में एविन लुईस और कॉलिन मुनरो को बांग्ला टाइगर्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा

अबू धाबी टी-10 लीग टूर्नामेंट का छठा सत्र 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेला जाएगा।

Evin Lewis
Evin Lewis. (Photo Source: Abu Dhabi T10)

पांच सफल संस्करणों के बाद, अबू धाबी टी-10 लीग टूर्नामेंट का छठा सत्र वापसी करने के लिए तैयार है। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसी के साथ 24 अगस्त यानी आज बांग्ला टाइगर्स ने अपने रिटेंशन की घोषणा की है।

बता दें, बांग्ला टाइगर्स ने अभी तक इस कप को अपने नाम नहीं किया है। हालांकि उन्होंने आगामी सीजन के लिए श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मथीशा पथिराना और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अपनी टीम में बरकरार रखा है। इसी के साथ फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस और न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को अपनी टीम में शामिल किया है। लुईस को प्लैटिनम खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया गया है जबकि मुनरो श्रेणी-ए का हिस्सा है।

बांग्ला टाइगर्स में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों ही साथ में खेलते हुए नजर आएंगे

अंदर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंका के मथीशा पथिराना का नाम तेजी से ऊपर आया। पहले ऐसे कहा गया था कि उन्होंने 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी लेकिन बाद में इसे स्पीड गन की गलती बताया गया। मथीशा पथिराना को ‘जूनियर मलिंगा’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन और तकनीक बिल्कुल श्रीलंका के पूर्व घातक गेंदबाज लसिथ मलिंगा के जैसे है।

वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, पथिराना से काफी अनुभवी हैं। आमिर ने साल 2009 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। 2010 में ICC द्वारा उनके ऊपर 5 साल का बैन लगा दिया गया था। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है। यही नहीं फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग्स में भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। इस साल खेले जा चुके टी-20 ब्लास्ट में भी उन्होंने प्रतिभाग किया था और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

एविन लुईस इससे पहले दिल्ली बुल्स की ओर से खेलते थे। आगामी संस्करण में वह बांग्ला टाइगर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सत्रों में उन्होंने कर्नाटका टस्कर्स और पंजाबी लीजेंड्स की ओर से भी खेला हुआ है। मुनरो ने इससे पहले टीम अबू धाबी की ओर से खेला हुआ है और आगामी संस्करण में वो टाइगर्स की टीम से प्रतिभाग करेंगे। तमाम प्रशंसक इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp