“एक को गाली दूसरे को गले” एक ही मैच से वायरल हुए 2 फोटो, संजीव गोयनका ने पंत को लगाया गले और केएल राहुल को…
एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें संजीव गोयनका ऋषभ पंत को मैच जीतने के बाद गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
अद्यतन - मई 15, 2024 4:21 अपराह्न

8 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाये, लेकिन SRH ने बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 9.4 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर मैच हारने के लिए कप्तान केएल राहुल के ऊपर गुस्सा किया और इसके साथ ही उनपर चिल्ला रहे थे। इस घटना का वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल होने लगा था।
फैंस एक के बाद एक करके वीडियो और फोटो शेयर करने लगे की संजीव गोयनका बेहद ही खराब टीम मालिक हैं क्योंकि बाकी टीमों के मालिक मैच हारने पर अपने कप्तानों से कभी ऐसा बेहूदा व्यवहार नहीं करते। हालंकी, मामला जब कंट्रोल से बाहर गया और हर तरफ खुद के बारे में ट्रोलिंग देख संजीव ने बात पर पर्दा डालने की कोशिश की।
14 मई को LSG का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से था। इस मैच से पहले गोयनका ने केएल राहुल को अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था। दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थी। हालांकि, अब एक तस्वीर उसी मैच से वायरल हो रही है जिसमें संजीव गोयनका ऋषभ पंत को मैच जीतने के बाद गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को करो या मरे मुकाबले में हराया
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के लीग चरण के सभी 14 मैच खेल लिए हैं। लीग स्टेज के आखिरी मैच में दिल्ली ने ऑलराउंड खेल दिखाया और लखनऊ को 19 रनों से हरा दिया। जैसे ही खिलाड़ी मैदान से बाहर निकले, कैमरों में देखा गया कि संजीव गोयनका पंत को जाकर गले लगा रहे थे। उसके बाद एक दूसरी तस्वीर भी सामने आई जहां वह अपने टीम के कप्तान केएल राहुल से कुछ बात करते नजर आए।
फैंस को उनका यह व्यवहार बेहद ही खराब लगा क्योंकि एक ओर जहां वह खुद के टीम के कप्तान पर चिल्ला रहे हैं वहीं, दूसरे टीम के कप्तान को जाकर गले लगा रहे हैं। आप बताइए आपको यह सही लगा या नहीं?’
देखें दोनों वायरल तस्वीरें-
Sanjeev Goenka hugging Rishabh Pant after the match. pic.twitter.com/H6Tro7zdzk
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 14, 2024
KL Rahul having a chat with Sanjiv Goenka. pic.twitter.com/AFIh5kLEWW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024