इंग्लैंड से छूटा साथ तो अफगानिस्तान ने थामा हाथ, ग्राहम थोर्प जल्द नजर आएंगे बड़ी भूमिका में

इंग्लैंड टीम से बहिष्कृत ग्राहम थोर्प को अफगानिस्तान के साथ मिली बड़ी जिम्मेदारी!

Advertisement

Graham Thorpe (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कोच ग्राहम थोर्प जल्द ही एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोच की भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में अपमानजनक हार के बाद मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स के साथ-साथ बल्लेबाजी कोच के पद  पर काम कर रहे ग्राहम थोर्प को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीम से बाहर कर दिया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, ग्राहम थोर्प ने अब अपने लिए नई नौकरी ढूंढ ली है।  29 मार्च को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने ग्राहम थोर्प को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाजी कोच स्टुअर्ट लॉ की जगह लेंगे, जो अफगानिस्तान के अंतरिम कोच के रूप में काम कर रहे थे।

ग्राहम थोर्प को मिला अफगानिस्तान का सहारा

आपको बता दें,लांस क्लूजनर का अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अपना अनुबंध नवीकृत नहीं कराने का विकल्प चुना। जिसके बाद स्टुअर्ट लॉ को अफगानिस्तान का अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया। 2019 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान टीम से जुड़ने के बाद लांस क्लूजनर ने दो साल से अधिक समय तक मुख्य कोच के पद पर काम किया।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने ट्विटर पर कहा, “इंग्लैंड के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प को हमारी राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है।  वह अफगानिस्तान के आगामी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से पहले मुख्य कोच की भूमिका संभालेंगे।”

यहां देखे ट्विटर पोस्ट –

अफगानिस्तान को जुलाई में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा करना है, जिसके साथ ही ग्राहम थोर्प का अफगानिस्तान के साथ कार्यकाल शुरू हो जाएगा। इंग्लैंड के लिये 1993 से 2005 के बीच 100 टेस्ट खेलने वाले ग्राहम थोर्प से उम्मीद की जा रही है कि वह अफगानिस्तान को विश्व स्तर पर और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने 100 टेस्ट और 82 वनडे मैचों में क्रमशः 6,744 और 2,380 रन बनाए।

Advertisement