भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सूपड़ा-साफ होने के बाद, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को लेकर उठाया बड़ा कदम

भारत ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है। 

Advertisement

Shane McDermott (Image Credit- Twitter X)

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि एसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन मैकडरमोट (Shane McDermott) को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है।

Advertisement
Advertisement

मैकडरमोट अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी ये भूमिका 1 फरवरी, 2024 से संभालेंगे और उनका पहला कार्य 2 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए टीम को तैयार करना होगा।

दूसरी ओर, आपको शेन मैकडरमोट के बारे में जानकारी दें तो वह एक High-Performance लेवल थ्री के डिग्री होल्डर हैं। और बीते समय में उन्होंने बांग्लादेश, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई घरेलू टीमों के साथ भी काम किया है।

वह साल 2022 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम में सहायक फील्डिंग कोच की भूमिका में काम कर चुके हैं। तो वहीं इससे पहले उन्होंने साल 2019 से लेकर 2021 तक इसी भूमिका में श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ भी काम किया था।

इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी इंटरनेशनल टीमों के साथ काम करने से पहले मैकडरमोट ने 2012 से लेकर 2019 तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट सेंटर में अंतरिम फील्डिंग कोच की भूमिका में भी काम किया था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि जब वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे तो टीम की फील्डिंग में कैसा परिवर्तन देखने को मिलता है?

दूसरी ओर, आपको अफगानिस्तान के बारे में बताएं तो उसे हाल में ही भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अफगान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। तो वहीं अब 2 फरवरी से श्रीलंका दौरे पर होगी। यहां पर वह एकमात्र टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

ये भी पढ़ें- रिंकू की बल्लेबाजी के कायल हुए Rohit Sharma, अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Advertisement