IPL 2024: शशांक सिंह को पहले राउंड में ना खरीद पाने पर PBKS की सफाई पर क्रिकेटर ने दिया बड़ा रिएक्शन

आईपीएल ऑक्शन में शशांक नाम से दो खिलाड़ी थे, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को खिलाड़ी खरीदने में थोड़ी गड़बड़ी हो गई। 

Advertisement

IPL 2024 Auction (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कल 19 दिसंबर को दुबई में हुआ। बता दें कि इस ऑक्शन में घरेलू खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस ऑक्शन में साल 2014 की रनर-अप पंजाब ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए हर्षल पटेल (11.75 करोड़), क्रिस वोक्स (4.2 करोड़) और राइली रूसो (8 करोड़) जैसे महंगे खिलाड़ियों को खरीदा। हालांकि, इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजी से ऑलराउंडर शशांक सिंह को खरीदने में एक गलती हो गई थी। तो वहीं अपनी इस गलती पर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई दी है, जिसपर अब क्रिकेटर का रिएक्शन सामने आया है।

गौरतलब है कि ऑक्शन में जब शशांक दूसरे राउंड में नीलामी में आए तो पंजाब किंग्स ने उनके लिए बोली नहीं लगाई, क्योंकि उन्हें ये लगा ये कोई और शशांक सिंह हैं। तो वहीं जैसे ही उन्हें पता चला है कि ये वो ही शशांक है जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं तब तक वे अनसोल्ड पास हो चुके थे। हालांकि, इसके बाद फ्रेंचाइजी ने Accelerated राउंड में उन्हें खरीद लिया था।

दूसरी ओर, जब पंजाब किंग्स ने इस गलती को लेकर सोशल मीडिया सफाई दी तो क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- सब कुछ अच्छा था (It’s all cool)

देखें शशांक का यह रिएक्शन

तो वहीं आपको शशांक सिंह के आईपीएल करियर के बारे में बताएं, तो वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। और उन्होंने खबर लिखे जाने तक 10 आईपीएल मैचों में 17.25 की औसत से कुल 69 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रन रहा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: Who’s Robin Minz? कौन है ये पहले आदिवासी खिलाड़ी राॅबिन मिंज जिसके पीछे GT ने 3.6 करोड़ लगा दिए

Advertisement