स्टीव स्मिथ की नजर में यह 4 गेंदबाज हैं विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे खतरनाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ की नजर में यह 4 गेंदबाज हैं विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे खतरनाक

स्टीव स्मिथ ने वर्तमान में विश्व क्रिकेट पर हावी चार गेंदबाजों के नामों का खुलासा किया है, जिसमें एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है।

Steve Smith. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
Steve Smith. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक। टेस्ट के अलावा वनडे और टी 20 में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। स्मिथ ने अपने क्रिकेटिंग करियर में अच्छे अच्छे गेंदबाजो का लाइन लेंथ ख़राब किया है और दुनिया के सभी देशों में जाकर रन बनाए हैं। टेस्ट में धैर्य के साथ बल्लेबाजी तो टी 20 में तेज तर्रार शॉट, स्मिथ का बल्ला सब काम करने में सक्षम है। इसी वजह से टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

अगर स्मिथ गेंदबाजों के लिए खौफ हैं तो कुछ गेंदबाज ऐसे भी है जिसे स्मिथ खेलना नहीं पसंद करते हैं। दरअसल बात एक तस्वीर शेयर करने वाले वेबसाइट की है जहां स्मिथ ने प्रश्नोत्तर के दौरान चार गेंदबाजों का नाम बताया जो मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा प्रभावशाली हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और अपने ही मुल्क के पैट कमिंस का नाम लिया।

स्टीव स्मिथ ने इनको विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो में शामिल किया। एंडरसन जो की निश्चित रूप से अपने करियर की आखिरी दौर में हैं लेकिन उम्र के साथ साथ वह और बेहतर होते दिख रहे है। एंडरसन ने दो दिन पहले टेस्ट मैच में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक विकेट लेने वाले की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच चुके है। हालांकि स्मिथ और कमिंस एक ही देश से हैं। लेकिन स्मिथ का मानना है कि कमिंस नेट्स में भी उन्हें कड़ी टक्कर देते हैं। वहीं बुमराह और कगिसो रबाडा के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि इन दोनों के पास अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को परेशान करने का हर हथियार उपलब्ध है। हालांकि स्मिथ के इन नामों से किसी को ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि ये चारो वास्तव में बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।

पिछले कुछ समय से चोट से परेशान हैं स्मिथ

31 साल के स्मिथ पिछले कुछ समय से चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार उन्हें इस साल की आईपीएल में देखा गया था जहां वह दिल्ली कैपिटल के लिए छह मैच खेले थे। हालांकि टी 20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय शेष नहीं रहा। इस वजह से उनके फैंस उनसे यही उम्मीद करेंगे की वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाए। हालांकि यह तो वक़्त ही बताएगा कि स्मिथ कब क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे। 

close whatsapp