World Cup 2023: हसीन जहां की नजरें अभी भी मोहम्मद शमी के पैसों पर है, फिर दिया बेतुका बयान

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन रहा था शानदार।

Advertisement

Mohammad Shami and Hasin Jahan. (Image Source: X)

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाजी औसत 7.00 जबकि स्ट्राइक रेट 9.75 की रही है। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 4.30 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस के अलावा दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है। लेकिन अब मोहम्मद शमी की पूर्व वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने ऐसी बात कही जिस पर हर कोई हैरान है।

न्‍यूज नेशन के साथ इंटरव्‍यू में हसीन जहां ने कहा कि,  ‘कुछ भी हो, अच्‍छा परफॉर्म कर रहा है। अच्‍छा खेलेगा, टीम में बना रहेगा, अच्‍छा कमाएगा तो हमारा भविष्‍य सिक्‍योर रहेगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं अच्‍छे प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दूंगी लेकिन उसे ‘(शमी को) नहीं। बताते चलें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है। हालांकि, फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं।

हाल ही में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को लेकर दिया था विवादित बयान

आपको बता दें कि इससे पहले हसीन जहां शमी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी शमी के खिलाफ वे आपत्तिजनक पोस्‍ट करती रहती हैं। वर्ल्‍डकप के दौरान ही उन्‍होंने शमी को टारगेट करते हुए इंस्टग्राम पर भैंस के साथ एक फोटो पोस्ट की थी।

हसीन जहां ने वो पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि,  “मैं और अमरोहा का भैंसा. भी तो मैं इसका दूध ले रही हूं. कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊंगी.’ बता दें, शमी का जन्‍म यूपी के अमरोहा शहर में हुआ था. इस पोस्‍ट पर शमी के फैंस ने हसीन जहां को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।”

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को लेकर हुआ बहुत ‘सारा’ खुलासा

Advertisement