IPL 2024: फील्ड अंपायर के साथ लगातार बहस करने के लिए ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाना चाहिए था: एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत के ऊपर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान फील्ड अंपायर के साथ लंबी बातचीत को लेकर फाइन लगना चाहिए था।

Advertisement

RISHABH PANT

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत के ऊपर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान फील्ड अंपायर के साथ लंबी बातचीत को लेकर फाइन लगना चाहिए था। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 अप्रैल को मैच खेला था। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने जीता।

Advertisement
Advertisement

लखनऊ की पारी के चौथे ओवर में दिल्ली टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक वाइड फेंकी। फील्ड अंपायर ने इसे वाइड दी लेकिन ऋषभ पंत ने रिव्यू की मांग की। रिप्ले में देखा गया कि यह वाइड गेंद है। हालांकि ऋषभ पंत तीसरे अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्हें फील्ड अंपायर से इस चीज को लेकर काफी देर तक बहस करते हुए देखा गया। इसी को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने अपना पक्ष रखा।

एडम गिलक्रिस्ट ने Cricbuzz पर बात करते हुए कहा कि, ‘आज मैंने एक और उदाहरण देखा जहां अंपायर को मैच में कंट्रोल लेना बेहद जरूरी है। खेल को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अपना काम बखूबी से करना चाहिए। इस चीज को लेकर काफी बहस हुई थी कि ऋषभ ने रिव्यू की मांग की है या नहीं। लेकिन इस चीज को लेकर मैच के तीन से चार मिनट खराब गए।

यह बहुत ही आसान बातचीत थी ऐसा मुझे लगता है और इससे कोई मतलब नहीं कि ऋषभ किस चीज की मांग कर रहे हैं या बाकी खिलाड़ी इस चीज को लेकर क्या बोल रहे हैं लेकिन अंपायर को यह कहना चाहिए था कि अब सब खत्म हो गया है और मैच में आगे बढ़ा जाए। लेकिन अगर वो लगातार बात करते रहते तो उन पर फाइन जरूर लगाना चाहिए था।’

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता महत्वपूर्ण मुकाबला

आईपीएल 2024 के इस शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। टीम की ओर से युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। आयुष बडोनी के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया।

जवाब में दिल्ली टीम ने इस मैच को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों की शानदार पारी खेली जबकि Jack Fraser-McGurk ने 55 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement