IPL 2024: ‘वह 100 प्रतिशत फिट नहीं दिख रहा है’ चेन्नई के खिलाफ हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

मुंबई के खिलाफ चेन्नई ने 20 रनों से जीत हासिल की थी। 

Advertisement

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर चिंता व्यक्त की है। बता दें कि इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि पांड्या गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिस तरह से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल 14 अप्रैल को हुए आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में की थी।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस मैच में हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए थे। तो वहीं जब वह 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो यह मैच का निर्णायक ओवर साबित हुआ। एमएस धोनी ने इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और 4 गेंदों में 20* रन बनाए। तो वहीं बाद में चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में इतने ही रनों से जीत हासिल हुई थी।

दूसरी ओर, इस हार्दिक पांड्या ने मुकाबले में तीन ओवर में कुल 43 रन रन दिए थे, जिसमें 26 रन अकेले 20वें ओवर में शामिल थे। इसके बाद जब वे बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

हार्दिक पांड्या को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद क्रिकबज के साथ एक चर्चा में बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा- हार्दिक पांड्या और उनकी गेंदबाजी के बारे में एकमात्र पाॅजिटिव बात यह थी कि वह चुनौती लेने के लिए तैयार थे। मैं कप्तान हूं, लेकिन प्रश्नचिन्ह जैसा दिख रहा हूं, हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भी ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं।

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा- आप टीम के धाराप्रवाह के साथ नहीं हैं। जब वह गेंदबाजी कर रहे थे, तो कहीं से भी वह 100 प्रतिशत मैच फिट नहीं लग रहे थे। उनकी बाॅडी की हालत देखकर भी संदेह पैदा हो रहा है। उनकी गेंदबाजी बिखरी हुई है।

Advertisement