एडम गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान के ‘सबसे खराब एशियाई टीम’ वाले बयान को किया खारिज

रिपोर्ट के मुताबिक जब सीरीज खत्म हुई थी तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान को 'सबसे खराब एशियाई टीम' का टैग दिया था।

Advertisement

PERTH, AUSTRALIA – FEBRUARY 01: Commentator and former player Adam Gilchrist poses while doing a cross before the Big Bash League Semi Final match between the Perth Scorchers and the Hobart Hurricanes at Optus Stadium on February 1, 2018 in Perth, Australia. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही घर में पाकिस्तान को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 की मात दी थी। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक जब सीरीज खत्म हुई थी तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान को ‘सबसे खराब एशियाई टीम’ का टैग दिया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहा है कि उन्होंने कभी भी पाकिस्तान के लिए यह बयान नहीं दिया और सोशल मीडिया पर यह फेक खबर चल रही है। उनके मुताबिक सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस चीज को लेकर गलत बयान दे रहे हैं।

एडम गिलक्रिस्ट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा था। यह पूरी तरह से फेक है। इन गर्मियों में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसा भी लग रहा था कि एक या दो टेस्ट मैच पाकिस्तान आसानी से जीत जाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’

यह रहा एडम गिलक्रिस्ट का ट्वीट:

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में दी करारी शिकस्त

बता दें, इस तीन मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही थी। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें भी पाकिस्तान अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मैच को अपने नाम कर लेगा लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उनके कुछ खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो डेविड वार्नर ने इस टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यही नहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। फिलहाल पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने के घर में पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है।

Advertisement