एडम लिथ की गेंदबाजी पर लगी रोक, ECB के किसी भी प्रतियोगिता में नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी

विटालिटी टी-20 ब्लास्ट 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में लंकाशायर के खिलाफ लिथ ने एक ओवर फेंका था जिसमें उन्होंने 15 रन दिए थे।

Advertisement

Adam Lyth (Photo by Nigel Roddis/Getty Images)

इंग्लिश क्रिकेटर एडम लिथ को उनकी गेंदबाजी एक्शन पर असफल आकलन के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। उनका गेंदबाजी एक्शन लीगल है या नहीं इसको लेकर लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में उनकी गेंदबाजी एक्शन का स्वतंत्र मूल्यांकन किया गया जिसके बाद ECB ने यह फैसला लिया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, लिथ ने अभी तक घरेलू क्रिकेट में 20,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वो दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर भी हैं। घरेलू प्रतियोगिताओं में लिथ यॉर्कशायर की ओर से खेलते हैं और इस समय वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की ओर से खेल रहे हैं।

विटालिटी टी-20 ब्लास्ट 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में लंकाशायर के खिलाफ लिथ ने एक ओवर फेंका था जिसमें उन्होंने 15 रन दिए थे। मुकाबले के बाद मैदानी अंपायर डेविड मिल्न्स और नील मल्लेंडर ने खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन की सूचना दी।

आकलन में पाया गया कि लिथ का गेंदबाजी हाथ 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ रहा है। उन्हें ECB प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है जिसमें द हंड्रेड टूर्नामेंट भी शामिल है। अब वो तब तक गेंदबाजी नहीं करा सकते जब तक वो अपने एक्शन को सही ना कर लें या लीगल तरीके से गेंद ना फेंके। यॉर्कशायर और सुपरचार्जर्स दोनों के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि भले ही वो लगातार गेंदबाजी ना करते हो लेकिन टीम को महत्वपूर्ण मुकाबलों में विकेट चटकाकर दें सकते हैं।

द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ 33 गेंदों में 79 रन की पारी खेली

लिथ का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट के इस संस्करण में काफी शानदार रहा है। उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ 10 काउंटी मुकाबलों में 38 के औसत से 608 रन बनाए हैं।

विटालिटी टी-20 ब्लास्ट 2022 में उन्होंने यॉर्कशायर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 16 मुकाबलों में 177.36 के स्ट्राइक रेट से 525 रन। द हंड्रेड टूर्नामेंट 2022 संस्करण में उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 11 अगस्त को हुए मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ 33 गेंदों में 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 8 लंबे छक्के जड़े। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद सुपरचार्जर्स यह मुकाबला जीतने में नाकाम रही। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ 30 गेंदों में 51 रन बनाए थे।

Advertisement