एडम जाम्पा पहली बार बने पिता, सोशल मीडिया पर तस्वीर की साझा

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा की पत्नी हैटी जम्पा ने बेटे को जन्म दिया है।

Advertisement

Adam Zampa and wife blessed with baby boy (Photo Source: hattiezampa/instagram)

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा पहली बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी हैटी जाम्पा ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम ‘इयुगीन’ रखा गया है। बता दें, श्रीलंका के खिलाफ चल रही श्रृंखला में एडम जाम्पा ने प्रतिभाग नहीं किया था लेकिन अब वो अगले दौरे में खेलते हुए जरूर नजर आएंगे। पिछले कुछ वर्षों से जम्पा ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख स्पिनरों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई यादगार मुकाबले जिताए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, एडम जाम्पा ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 वनडे मुकाबले और 62 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश 103 और 71 विकेट्स झटके हैं। टी-20 में उनका इकोनामी रेट 6.79 का रहा है और इस फॉर्मेट में उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। जाम्पा इस टीम का भी हिस्सा रहे थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां एक तरफ तेज गेंदबाजी में मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने लगातार दूसरी टीम के विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरी तरफ एडम जाम्पा ने मिडिल ओवरों में दूसरी टीमों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था।

ये रही एडम जाम्पा की इंस्टाग्राम स्टोरी:

इसी के साथ एडम जाम्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट की है जिसमें जाम्पा का नवजात शिशु उनकी उंगली पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर में लिखा हुआ है ‘इयुगीन’ जो शायद जाम्पा का नाम रखा गया हो। पिछले कुछ सालों में कई क्रिकेटरों के यहां नवजात शिशु ने जन्म दिया है और उनका क्रिकेटिंग करियर काफी लाभदायक रहा है। जाम्पा भी यही चाहेंगे कि इयुगीन उनके लिए आने वाले समय में लकी साबित हो।

एडम जाम्पा की जगह ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ मिचल स्वेप्सन और एशटन एगर को टीम में शामिल किया है। क्या एक तरफ अभी तक स्वेप्सन को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है वहीं दूसरी ओर एगर का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराकर दौरे की सकारात्मक शुरुआत की है। टीम के कप्तान एरोन फिंच ने इस सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया है। इन दोनों टीमों के बीच अब वनडे सीरीज खेली जानी है जो 14 जून से शुरू होगी। इसके बाद दो टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे।

Advertisement