भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलने का सपना देख रहे हैं एडम जम्पा

जम्पा ने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.26 की औसत से 105 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Adam Zampa (Image Credit- Twitter)

अगले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा ने तीन सालों में पहली बार शेफील्ड शील्ड क्रिकेट (ऑस्ट्रेलिया का प्रथम श्रेणी क्रिकेट) में खेलने का फैसला किया है। बता दें कि 30 साल का ये गेंदबाज 1 दिसंबर से शुरू हो रहे शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है, और इस सीरीज के दौरान खुद को टीम में शामिल करने के मौके को ध्यान में रखते हुए जम्पा ने घरेलू क्रिकेट खेलना का फैसला किया है।

एडम जम्पा ने कही अपने दिल की बात

एडम जम्पा ने फाॅक्स स्पोर्ट्स से कहा मेरा सपना अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना है। मुझे लगता है कि, मेरा खेल पिछले कुछ सालों में विकसित हुआ है, यह सिर्फ वर्क लोड के बारे में है और यह देखना है कि मेरा शरीर कैसे सामना करेगा। साथ ही जम्पा ने भारत दौरे को लेकर कहा कि वह उस दौरे पर खेलना पसंद करेंगे।

गौरतलब है कि जम्पा पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने स्पिनर रहे हैं। हालांकि नाथन लियोन के होने से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बहुत अधिक मौके नहीं मिले हैं। 1 दिसंबर से विक्टोरिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेलने से पहले और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर जम्पा ने अपने दिल की बात कहते हुए बड़ा बयान दिया है।

गौरतलब है कि, जम्पा ने 38 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.26 की औसत से 105 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्हें आईपीएल खेलने का भी अनुभव है। वह भारतीय परिस्थितियों को भी अच्छे से समझते हैं और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट टीम में अधिक स्पिन गेंदबाज को शामिल कर सकती है और ज़म्पा इसी मौके को भुनाना चाहते हैं।

Advertisement