MS धोनी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए गुजरात सरकार के अतिरिक्त चीफ सेकेट्ररी ने किया आमंत्रित 

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पांचवा आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।

Advertisement

MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को पांच चैंपियन बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध महेंद्र सिंह धोनी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि गुजरात सरकार के अतिरिक्त चीफ सेकेट्ररी मुकेश पुरी ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) और भारत की धरोहर सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में बनाए गए इस स्थल पर घूमने के लिए आमंत्रित किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस बाबत मुकेश पुरी ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ कुछ फोटोज को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। तो वहीं पुरी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दुनिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके 5वें आईपीएल खिताब पर बधाई दी, उन्हें दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने और देखने के लिए आमंत्रित किया।

देखें मुकेश पुरी की सोशल मीडिया पोस्ट

धोनी की हुई सफल सर्जरी

दूसरी ओर आपको महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने हाल में ही अपने बाएं घुटने की सफल सर्जरी, मुंबई के कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में कराई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान धोनी को बाएं घुटने में कुछ समस्या थी, जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी में सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते थे।

तो वहीं आईपीएल के 16वें सीजन के 29 मई, 2023 को हुए फाइनल मैच में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट का पांचवा खिताब जितवा दिया है। तो वहीं इस जीत के बाद अब चेन्नई ने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है।

इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल खत्म होने के बाद कहा है कि उनके पास फिट रहने के लिए 8-9 से महीने हैं और अगर उनका शरीर उनका साथ देता है तो वह अगले आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisement