अंडर-19 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया में चोटिल इशान पॉरेल की जगह आदित्य ठाकरे को मिला मौका

Advertisement

Aditya Thakare (Photo Source: Twitter)

 

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के पहले ही मैच में टखने की चोट के कारण तेज गेंदबाज इशान पोरेल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विदर्भ रणजी टीम के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे को टीम में शामिल किया जाएगा। आदित्य ने दिसंबर में ही दिल्ली के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान अपना रणजी डेब्यू किया था।

गौरतलब है कि चोट के कारण इशान मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की। अब तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे को उनकी जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ठाकरे बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे। भारत का अगला मुकाबला 19 जनवरी को जिम्बाब्वे से होना है।

बता दें कि आदित्य को इस रणजी सीजन में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह विदर्भ टीम में खेलने का मौका मिला था। जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया, आदित्य ने अपने पहले ही मैच में नई गेंद से दो विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया। अंडर-19 विश्व कप खेलने के लिए ठाकरे को विदर्भ बनाम कर्नाटक कूच बिहार ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच छोड़ना होगा।

अंडर-19 वर्ल्ड के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया अपने पहले दोनों मैच जीतकर ग्रुप बी की अंकतालिका में टॉप पर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 100 रन से जीता था, वहीं पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच के जरिए ठाकरे को अंडर-19 विश्व कप 2018 में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

Advertisement