‘वो टीम के साथ ही माइंड गेम्स खेल रहा है’- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की इस हरकत पर गुस्से से तिलमिला उठे DK

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement

Australia Diensh Karthik (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स (अश्विन, जडेजा और अक्षर) ने कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन ने पहले मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरी इनिंग में अश्विन ने 5 विकेट लेकर भारत की जीत पक्की करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद सभी लोग यही मान रहे हैं कि इस सीरीज में अब अश्विन और भी घातक गेंदबाजी करेंगे।

Advertisement
Advertisement

लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया अश्विन को गलत तरीके से चित्रित करते हुए नजर आ रही है। हाल में ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने सोशल मीडिया में एक ट्वीट साझा किया जिसमें अश्विन का भी जिक्र किया गया है। उस ट्वीट को देख टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नाराज हो गए हैं।

दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया को दिया करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा। इसकी जानकरी ऑस्ट्रेलिया मीडिया फॉक्स क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि,  ‘तीसरे टेस्ट को नए वेन्यू पर स्थानांतरित कर दिया गया है…जहां गेंद के साथ रविचंद्रन अश्विन का औसत 12.50 हैं’। दिनेश कार्तिक का दिमाग इस बात पर बिगड़ा कि ऑस्ट्रेलिया मीडिया इस खबर को सीधे तरीके से साझा कर सकती थी।

लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का इस तरह से जिक्र किया जाना दिनेश कार्तिक को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने भी ऑस्ट्रेलिया मीडिया को जवाब देते हुए उनके दिमागी खेल खेलने को लेकर बात की है। दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एडमिन इतनी चिंता में है कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही माइंड गेम्स खेल रहा है।’

यहां देखें दिनेश कार्तिक का ट्वीट-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना हैं। पहले मैच में रवींद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास दोनों ही गेंदबाजों के लिए कोई जवाब नहीं था। दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज करते हुए नजर आएगी।

Advertisement