AFG vs AUS Head to Head

AFG vs AUS: Head to Head Record: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

28 फरवरी को खेला जाएगा अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला।

AFG vs AUS (Photo Source: Getty)
AFG vs AUS (Photo Source: Getty)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। 

इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट में सिर्फ चार बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से सभी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। अफगानिस्तान वनडे इतिहास में आज तक एक बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं जीत पाया है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम इस वक्त जिस फॉर्म में है वो अभी किसी भी टीम को मात दे सकती है।

AFG vs AUS: हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे में

मैच 04
अफगानिस्तान 00
ऑस्ट्रेलिया 04
नो रिजल्ट 00
टाई 00

आपको बता दें कि, आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी। उस मैच में अफगानी टीम के पास कंगारुओं को हराकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे। उस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्स्वेल के दोहरे शतक के बदौलत उस लक्ष्य को 3 विकेट रहते हासिल किया था।  

AFG vs AUS: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलियाः मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद

close whatsapp