PAK vs AFG: पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हुई अफगानिस्तान टीम की घोषणा, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 24 मार्च से खेली जाएगी।

Advertisement

Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 24 मार्च से खेली जाएगी। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 21 मार्च को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में राशिद खान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी यूएई के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में मोहम्मद नबी टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

इस खिलाड़ियों को बोर्ड ने दिखाया बाहर का रास्ता

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम हाल ही में यूएई के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आई थी। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान की टीम अब वही प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में करना चाहेगी। टीम की मंशा घरेलू सीरीज में पाकिस्तान पर प्रचंड जीत दर्ज करनी की होगी।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज के तीन मैच 24, 26 और 27 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज की 17 सदस्यीय टीम में बोर्ड ने सेदिकुल्ला अतल को जगह दी गई है। पाकिस्तान के खिलाफ 21 वर्षीय यह युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करते हुए नजर आ सकता है।

वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहमत शाह, हजरतुल्लाह जजई जो यूएई के खिलाफ पिछले टी-20 सीरीज का हिस्सा थे, उन दोनों को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं निजात मसूद और जहीर खान जो यूएई के खिलाफ सीरीज में मेन स्क्वॉड में थे। उन्हें सिलेक्टर्स ने रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम-

राशिद खान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान घनी, सेदिकुल्ला अतल, नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, करीम जन्नत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला ओमरजई, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक।

इन 17 खिलाड़ियों के अलावा बोर्ड ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों की भी घोषणा की है, जिसमें नांगयाल खरोटी, जहीर खान और निजत मासूद शामिल है।

Advertisement