अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए किया टीमों का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए किया टीमों का ऐलान

मुजीब उर रहमान जिम्बाब्वे दौरे के लिए अफगानिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Afghanistan cricket team. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
Afghanistan cricket team. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अगले महीने जून में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं, जिसकी शुरूआत पहल वनडे से 4 जून को हरारे में होगी।

अफगानिस्तान टीम में ऑलराउंडर गुलबदीन नायब की जगह जिया-उर-रहमान अकबर को मौका दिया गया है, वहीं कैस अहमद और मुजीब उर रहमान की जगह एहसानुल्लाह जन्नत और नूर अहमद को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें, कैस अहमद और मुजीब उर रहमान इस दौरान इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट में हिस्सा ले रहे होंगे इसलिए अफगानिस्तान को टीम में बदलाव के साथ आगे बढ़ना पड़ा।

जिया-उर-रहमान अकबर जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे अफगानिस्तान के लिए डेब्यू

दूसरी ओर, जिया-उर-रहमान अकबर को अफगानिस्तान के 50-ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत वनडे टीम में शामिल किया गया हैं। उन्होंने ग्रीन अफगानिस्तान वनडे कप में 12 के औसत से 14 विकेट लिए और इन आंकड़ों के साथ वह हिंदुकुश स्ट्राइकर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

इस बीच, दाएं-हाथ के तेज गेंदबाज निजात मसूद और स्पिनर नूर अहमद को वनडे सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। बता दें, आगामी वनडे सीरीज अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे दोनों के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। इस समय अफगानिस्तान 9 मैचों में 7 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि जिम्बाब्वे 12 मैचों में 3 जीत के साथ 12वें स्थान पर है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए ये रही अफगानिस्तान की वनडे टीम:

हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद मलिक, फजल हक फारूकी, इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखाइल, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, रियाज हसन, शाहिदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर

रिजर्व खिलाड़ी: नूर अहमद, निजात मसूद

ये रही अफगानिस्तान की टी-20 टीम:

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान (उप-कप्तान), अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, एहसानुल्लाह जनत, करीम जनत, निजात मसूद, नूर अहमद, रहमानुल्ला राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ और उस्मान गनी

close whatsapp