Asian Games 2023 के लिए अफगानिस्तान ने squad का किया ऐलान, यह खिलाड़ी करेगा टीम की कप्तानी

इवेंट में अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब अफगान टीम का नेतृत्व करेंगे।

Advertisement

Gulbadin Naib. (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान ने एशियन गेम्स के मेन्स क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि एशियन गेम्स में मेन्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होगा। हालांकि चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरुआत 23 सितंबर को होगी। उससे पहले कुछ खेलों की स्पर्धाएं शुरू हो चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement

इस एशियन गेम्स के मेन्स क्रिकेट इवेंट में अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब अफगान टीम का नेतृत्व करेंगे। इस टीम में मोहम्मद शहजाद, करीम जनत सेदिकुल्लाह अटल, फरीद अहमद मलिक, कैस अहमद और अफसर जजई जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान का नेतृत्व कर चुके हैं।

टीम में नूर अली जादरान, जुबैद अकबरी, शराफुद्दीन अशरफ, सैयद अहमद शिरजाद और शाहिदुल्ला कमाल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 में हिस्सा लिया था। टीम में प्रतिभाशाली अफगानिस्तान U19 मध्यक्रम के बल्लेबाज वफीउल्लाह ताराखिल भी शामिल हैं।

टूर्नामेंट के नियम के अनुसार, अफगान टीम क्वार्टर फाइनल स्टेज से इवेंट में शामिल होगी। बता दें कि क्वार्टर फाइनल मैच 3-4 अक्टूबर को होंगे। इसके बाद 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 7 अक्टूबर को फाइनल होगा। कांस्य पदक के लिए खेला जाने वाला तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ मैच भी 7 अक्टूबर को ही खेला जाएगा।

एशियन गेम्स के मेन्स क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए अफगानिस्तान की टीम-

गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (उपकप्तान और विकेटकीपर), सदिकुल्लाह अतल, जुबदैद अकबरी, नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, वफीउल्लाह तारखिल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, निजात मसूद, सैयद अहमद शिरजाद क़ैस अहमद और जहीर खान।

रिजर्व: नांग्याल खरोती, मोहम्मद इब्राहिम, अल्लाह नूर नसेरी

एशियन गेम्स मेन्स क्रिकेट प्रतियोगिता शेड्यूल-

3 – 4 अक्टूबर: क्वार्टर फाइनल

6 अक्टूबर: सेमीफाइनल

7 अक्टूबर: फाइनल

 

 

Advertisement