अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान अंपायर से हुई बहुत बड़ी गलती

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के चौथे ओवर में हुई।

Advertisement

Glenn Maxwell and Naveen-ul-Haq, Australia vs Afghanistan (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 में कल 4 नंबवर को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। यह मैच डिफेंडिग चैंपियन के लिए जीतना जरुरी था, क्योंकि इस जीत के बाद ही वो सेमीफाइनल की रेस में बने रहते।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में मिचेल मार्श 45 रन और ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी अर्धशतक (54* रन) की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन इस मैच के दौरान ऑन फील्ड अंपायर की अब एक बड़ी गलती सामने आई है।

अंपायर से मैच में हुई बड़ी चूक

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर में अंपायर द्वारा की गई एक बड़ी गलती सामने आई है। गौरतलब है कि मैच में अफगानिस्तान की तरफ से यह ओवर नवीन उल हक करने आए थे।

लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इस ओवर में नवीन ने सिर्फ पांच गेंदे ही फेंकी थी कि अंपायर ने ओवर को एंड कर दिया। और यहां देखने लायक बात यह थी कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी अंपायर की इस गलती को नोटिस नहीं किया। और इसके बाद पांचवा ओवर फेंके जाने लगा।

ऑस्ट्रेलिया की जीत उसके काम नहीं आई

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ हर कीमत पर न सिर्फ जीत दर्ज करनी थी, बल्कि अपने रन रेट में सुधार करने के लिए मैच को एक बड़े अंतर से भी जीतना था। लेकिन अफगानिस्तान ने राशिद खान (23 गेंदो में 48* रन) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ यह मैच अफगानिस्तान जीतते-जीतते रह गई और उसे 4 रन से हार झेलनी पड़ी।

इसके अलावा आपको टी-20 विश्व कप के बारे में बताएं तो न्यूजीलैंड 4 नवंबर को आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद सुपर 12 ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब 5 नंबवर को श्रीलंका बनाम इंग्लैंड मैच में श्रीलंका की जीत की प्रार्थना करनी होगी।

अगर इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ यह मैच जीता तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगा। वहीं सुपर 12 ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 टीम के लिए 6 नबंवर को भारत बनाम जिम्बाब्वे, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच का इंतजार करना होगा।

Advertisement