अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने बताया भारत के खिलाफ जीत का प्लान

भारत के खिलाफ हम बड़ा स्कोर बनाकर जीत सकते हैं- हामिद हसन।

Advertisement

Hamid Hassan. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप में आज 2 मुकाबले होंगे, जहां रात को होने वाले मैच में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा। एक तरफ अफगानिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में है, तो दूसरी ओर टीम इंडिया अपने दोनों मैच हारकर आ रही है। इस बीच अफगान टीम के एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज करने का प्लान बताया है, जो काफी हद तक कारगर भी हो सकता है।

Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान के पास है टीम इंडिया के लिए ‘खास’ प्लान!

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दोनों मैच खेले हैं और टीम को दोनों में ही हार मिली है। ऐसे में भारतीय टीम को टूर्नामेंट में आज के मैच के साथ बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं, अफगानिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में है और टीम ने 3 में से 2 मैच अपने नाम किए हैं।

*भारत के खिलाफ हम बड़ा स्कोर बनाकर जीत सकते हैं- हामिद हसन।
*हसन के अनुसार टीम का हर खिलाड़ी इस मैच में 100 प्रतिशत देगा।
*हमारा फोकस सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर है इस वक्त- हामिद।
*साथ ही हसन ने दावा किया कि अफगानिस्तान के पास सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं।

एक नजर पिच और दोनों टीमों की संभावित एकादश पर

*अबु धाबी के मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
*साथ ही आज के मैच में बल्ले पर गेंद काफी अच्छे से आने की उम्मीद है।
*इसे देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

भारत– लोकेश राहुल, ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन।

अफगानिस्तान – हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमुनल्लाह गुरबाज, हसमतुल्लाह शाहीदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नईब, करीम जनत, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।

Advertisement