‘अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीत सकती है अगर…’- पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

राशिद खान और नूर अहमद आईपीएल के इस सीजन में संयुक्त रूप से अब तक 30 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

Rashid Khan Noor Ahmed Graeme Swann (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस सीजन भी टाइटल अपने नाम करने के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। गुजरात की टीम इस वक्त 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं गुजरात के गेंदबाज नूर अहमद और राशिद खान इस सीजन शानदार गेंदबाजी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

दोनों खिलाड़ी इस सीजन में अब तक संयुक्त रूप से 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जियोसिनेमा के क्रिकेट एक्सपर्ट ग्रीम स्वान का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन टीम को वर्ल्ड कप के स्टेज में मजबूत बनाने वाली है।

अफगानिस्तान के पास इस वक्त दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स हैं- ग्रीम स्वान

राशिद खान और नूर अहमद की गेंदबाजी से बचना आईपीएल के इस सीजन में विरोधी बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। राशिद खान सीजन के 11 मैचों में अब तक 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं नूर अहमद 7 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट ग्रीम स्वान का मानना है कि अगर अफगानी स्पिनर भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी आईपीएल के फॉर्म को दोहरा पाएंगे, तो यह टीम वर्ल्ड कप जीतते हुए नजर आ सकती है।

ग्रीम स्वान ने कहा है, ‘हर देश जलते हैं क्योंकि इंडिया के पास शानदार स्पिन गेंदबाज है। एक मात्र देश जो भारत से नहीं जलता वह अफगानिस्तान है। राशिद खान और नूर अहमद इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज है। अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीत सकती है अगर ये खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं।’

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान में जगह बनाई थी। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इंग्लैंड का सामना किया था। लेकिन टीम को टूर्नामेंट में खेले गए सभी नौ मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। राशिद खान की कप्तानी में टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

Advertisement