अब हर साल देखने को मिलेगी अफगानिस्तान और UAE के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पांच साल के आपसी सहयोग समझौते में प्रवेश किया है।

Advertisement

UAE and Afghanistan Team (Pic Source-twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पांच साल के आपसी सहयोग समझौते में प्रवेश किया है। इस समझौते के मुताबिक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने घरेलू मुकाबलों की मेजबानी करनी होगी और संयुक्त अरब अमीरात में विश्व स्तरीय स्थलों का उपयोग करना होगा। यही नहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हर साल UAE की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेलनी होगी। बदले में, अमीरात क्रिकेट बोर्ड अफगानिस्तान बोर्ड को वीजा सहायता और कार्यालय स्थान सहित मूल्यवान रसद सहायता प्रदान करेगा।

Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने दोनों देशों के बीच सहयोग को स्वीकार किया और उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों देश एक दूसरे की भविष्य में काफी सहायता करेंगे और साथ ही जो दोनों का लक्ष्य है उसे भी पूरा किया जाएगा।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशशिर उस्मानी ने यह जानकारी दी कि, ‘दोनों अमीरात और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे का साथ दिया है और हमें इस बात की खुशी है कि हम ACB को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। हमें यह जानकर काफी अच्छा लग रहा है कि उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए अपना घर है। हम लोग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने UAE के साथ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज, हर साल खेलने के लिए हामी भरी है। इससे हमारी क्रिकेट टीम को भी काफी फायदा होगा।’

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीता पहला वनडे मुकाबला

बता दें, इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। अभी तक अफगानिस्तान टीम इस वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं।

पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान में श्रीलंका को 60 रन से मात दी। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 294 रन बनाए। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 55 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 53 रन बनाए। रहमत शाह ने भी 52 रन का योगदान दिया।

जवाब में मेजबान 38 ओवरों में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। पाथुम निस्सांका ने 85 रन बनाए जबकि वानिंदु हसरंगा ने 66 रन की पारी खेली।

Advertisement