वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई

वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में अब अफगानिस्तान 115 अंक के साथ 7वें पायदान पर आ गई हैं।

Advertisement

Afghanistan (Image Source: Twitter)

अफगानिस्तान ने अगले साल होने वाले ICC क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप के लिए तमाम टीमों के साथ क्वालीफाई कर लिया है। बता दें, उन्होंने श्रीलंका को उन्हीं के घर में पहले वनडे में 60 रन से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और इसी वजह से अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Advertisement
Advertisement

दूसरे वनडे मैच की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 73 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली।

मेजबान की ओर से कासुन रजिता ने 9 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा लाहीरु कुमारा और महीष तीक्षणा ने 2-2 विकेट झटके। अफगानिस्तान की बात की जाए तो गुरबाज के अलावा रहमत शाह ने 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए जबकि मोहम्मद नबी ने 41 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 2.4 ओवर ही खेल पाई जिसके बाद बारिश ने पूरे मुकाबले को खत्म कर दिया। फिलहाल अफगानिस्तान तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है और अब वो इस सीरीज को हार नहीं सकती।

वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में अब अफगानिस्तान 115 अंक के साथ 7वें पायदान पर आ गई हैं। उन्होंने अभी तक इस सीरीज में 5 अंक हासिल किए हैं और इसी वजह से उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई किया। बता दें, टॉप 8 टीमें इस आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालीफाई कर जाएगी।

श्रीलंका के लिए बड़ी मुश्किलें

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के टेबल में श्रीलंका 67 अंको के साथ 10वें पायदान पर हैं। अब उन्हें अपने आने वाले मुकाबलों को लगातार जीतना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वेस्टइंडीज इस समय इस टेबल में 88 अंको के साथ 8वें पायदान पर हैं और अगर श्रीलंका को उनके पास आना है तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी होगा।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 30 नवंबर को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। दक्षिण अफ्रीका इस अंक तालिका में 11वें पायदान पर हैं। वहीं अफगानिस्तान इस तीसरे और आखिरी फाइनल मुकाबले को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

Advertisement