अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का वीडियो वायरल, अभ्यास छोड़ नाचने पर किया फोकस - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का वीडियो वायरल, अभ्यास छोड़ नाचने पर किया फोकस

अफगानिस्तान टीम का वीडियो ICC ने खुद किया साझा।

Afghanistan U19 player enjoying a dance during training session. (Photo Source: Instagram)
Afghanistan U19 player enjoying a dance during training session. (Photo Source: Instagram)

इस समय में वेस्टइंडीज में अंडर-19 वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। जी हां, अफगान टीम के युवा खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट अब तक काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। वहीं दूसरी अब इस टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और ये वीडियो उनके अभ्यास सत्र का है।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी जमकर नाच रहे हैं

क्रिकेट की दुनिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप से आने वाले कल के खिलाड़ी मिलते हैं। कुछ खिलाड़ी देश की प्रमुख टीम का हिस्सा बन जाते हैं, तो कुछ समय के साथ गायब हो जाते हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का जोश देखने को मिलता है और यहां से खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के दरवाजे खुल जाते हैं। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केन विलियमसन सहित कई खिलाड़ी इस अंडर-19 वर्ल्ड कप से निकलकर सभी के सामने आए हैं।

*अफगानिस्तान टीम का वीडियो ICC ने खुद किया साझा।
*वीडियो में अभ्यास सत्र के दौरान नाचते हुए नजर आ रहे खिलाड़ी।
*अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी एक अलग धुन पर कर रहे हैं डांस।
*वहीं खिलाड़ियों का ये डांस अब तेजी से हो चुका है हर जगह वायरल।

कुछ इस तरह डांस कर रहे हैं सभी खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

कैसा रहा अभी तक टीम का प्रदर्शन?

टीम के खिलाड़ियों के नाचने के पीछे कारण उनका प्रदर्शन, जी हां टीम ने अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है और सभी को अपने खेल से हैरान कर दिया है। टीम ने अपने ग्रुप में अभी तक 4  मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत मिली है और सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को ये हार पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी, वहीं दूसरी ओर अफगान टीम लंका जैसे मजूबत टीम को हार का स्वाद चखा चुकी है।

close whatsapp