अफगानिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा एक बार फिर हुआ रद्द, ये रही बड़ी वजह

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा परिस्थितियों को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को टालना ही एकमात्र विकल्प था।

Advertisement

Afghanistan cricket team. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

अफगानिस्तान का फरवरी की शुरुआत में होने वाला जिम्बाब्वे का दौरा फिर से स्थगित कर दिया गया है। यह दौरा मूल रूप से दिसंबर 2021 में होना था, लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के आग्रह पर इसे स्थगित कर दिया गया था। इस बार जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) के तरफ से इस सीमित ओवरों के दौरे को स्थगित कर दिया गया हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज हरारे में अगले महीने से खेली जानी थी।

Advertisement
Advertisement

यह तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा थी। इसके अलावा पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले जाने थे। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दूसरी बार अफगानिस्तान दौरे के स्थगित होने पीछे का कारण आवश्यक प्रसारण सेवाओं की व्यवस्था करने में असमर्थ होना बताया है।

एक बार फिर रद्द हुआ अफगानिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने एक रिलीज में कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने फरवरी में यह सीरीज खेलने के लिए सहमति जताई लेकिन इतने कम समय में वे जरूरी ब्रॉडकास्ट सेवाओं, जैसे डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS), का इंतजाम नहीं कर पाएंगे।

विश्व में अन्य जगहों पर चल रहे कई इवेंट को देखते हुए जरूरी ब्रॉडकास्ट सेवाओं को उपलब्ध करा पाना संभव नहीं था इसलिए इस दौरे को एक बार फिर स्थगित किया गया हैं।

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने एक बयान में कहा, ”दुर्भाग्यवश हम दुनियाभर में होने वाले कई अन्य क्रिकेट टूर्नामेंटों के कारण निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) सहित सभी आवश्यक प्रसारण सेवाओं को अल्प सूचना पर सुरक्षित नहीं कर सके, इसलिए दौरे को स्थगित किया जा रहा है।”

इसी बीच, जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, “हम अफगानिस्तान की मेजबानी को लेकर उत्साहित थे, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए दौरे को टालना ही एकमात्र विकल्प था, हालांकि हम व्यावहारिक रूप से जल्द से जल्द सीरीज के पुनर्निर्धारण का इंतजार कर रहे हैं।“

बता दें, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम फरवरी में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। बांग्लादेश दौरे पर अफगानिस्तान टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलगी, जो आईसीसी सुपर लीग के तहत आती हैं। इसके अलावा वे दो टी20I मैचों की सीरीज में भी खेलेगी।

Advertisement