टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद ऐसा था इशान किशन का रिएक्शन, कहा मुझे बहुत मजा…

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं किशन

Advertisement

Shubman Gill and Ishan Kishan (Image Credit- twitter)

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी जा रही है। हालांकि इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतिक्षित बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई की सीनियर चयनसमिति ने 13 जनवरी की देर टीम इंडिया की घोषणा की थी। हालांकि इस समिति ने सभी को चौंकाते सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। तो वहीं टेस्ट टीम में सेलेक्ट होने के बाद इशान किशन का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

रेड बाॅल क्रिकेट को काफी एंजाॅय करता हूं- किशन

बता दें कि 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खत्म होने के बाद, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शुभमन गिल द्वारा इशान किशन का टेस्ट टीम में सेलेक्ट होने के बाद इंटरव्यू लेने का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में किशन ने पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिलने पर अपने विचार साझा किए हैं।

इंटरव्यू में गिल किशन से पूंछते हैं आपको फर्स्ट इंडियन टेस्ट टीम काॅल अप पर कैसा लग रहा है तो इसका जबाव इशान किशन बड़ी ही बेबाकी से देते हुए नजर आते हैं। किशन कहते हैं मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे डैड भी कहते थे कि टेस्ट क्रिकेट असली चैलेंज होता है। बल्लेबाज का स्किल टेस्ट होता है, तो उस लेवल पर खेलना काफी बड़ी चीज होती है।

इसके बाद जब मुझे पता चला कि मैं टेस्ट टीम में आया हूं तो मुझे बहुत खुशी हुई। वहां इतने अच्छे-अच्छे क्रिकेटर होते हैं तो आपका रियल टेस्ट, टेस्ट क्रिकेट में होता है और मुझे मौका मिलता है तो मैं पूरी कोशिश करूंगा टीम को जिताने की। मैं रेड बाॅल क्रिकेट को काफी एंजाॅय करता हूं।

देंखे इंटरव्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

Advertisement