बल्लेबाजों से कुटाई खाने के बाद मोहित शर्मा, अब खुद को इंस्टा स्टोरी पर खुश दिखाने में लगे हैं

दिल्ली के खिलाफ मोहित शर्मा ने डाला IPL इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल।

Advertisement

Mohit Sharma (Image Credit- Instagram)

गुजरात टीम के खिलाफ भले ही मैच दिल्ली टीम ने जीता था, लेकिन मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक मोहित शर्मा की गेंदबाजी ने सुर्खियां बटोरी थी। अब ये सुर्खियां उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए नहीं थी, दरअसल मोहित ने IPL इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी का महा रिकॉर्ड बना दिया है जो शायद सालों तक ना टूटे और उसके बाद भी इस गेंदबाज को किसी तरह का कोई दुख नहीं है।

Advertisement
Advertisement

IPL 2023 फाइनल में भी मोहित शर्मा डाल रहे थे आखिरी ओवर

IPL 2023 का फाइनल चेन्नई और गुजरात टीम के बीच हुआ था, इस दौरान ये खिताबी जंग आखिरी गेंद तक गई थी और उस आखिरी ओवर की आखिरी गेंद मोहित शर्मा डाल रहे थे। जिसपर सर जडेजा ने शानदार शॉट जड़कर अपनी टीम की जीत दिलाई थी, जिसके बाद मोहित अंदर से पूरी तरह टूट गए थे।

मोहित शर्मा अब सोशल मीडिया पर अपना दुख छुपा रहे हैं

*दिल्ली के खिलाफ मोहित शर्मा ने डाला IPL इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल।
*GT के गेंदबाज ने अपने स्पेल में डाले 4 ओवर और बिना कोई विकेट लिए दे डाले 73 रन।
*उसके बाद मोहित ने इंस्टा स्टोरी पर वाइफ और बेटे के साथ अपनी तस्वीर की शेयर।
*जहां इस तस्वीर में ये गेंदबाज खुद को खुश दिखाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

परिवार के साथ मोहित शर्मा ने ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है

इस लिस्ट में टॉप कर लिया है इस गेंदबाज ने अब

टीम इंडिया के साथ कैसा रहा था मोहित का सफर?

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा टीम इंडिया से साल 2015 का वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं, वहीं भारतीय टीम के साथ इस खिलाड़ी का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। मोहित ने टीम इंडिया से पहला मैच साल 2013 में खेला था, तो आखिरी इंटरनेशनल मैच उन्होंने साल 2015 में खेला था। वैसे ये गेंदबाज भारतीय टीम से कुल 26 वनडे मैच और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। वहीं टीम से बाहर होने के बाद भी मोहित ने लगातार घरेलू क्रिकेट और IPL खेला, जहां उन्होंने हर मैच में खुद को साबित किया लेकिन उनकी वापसी टीम इंडिया में नहीं हो पाई।

Advertisement