कप्तानी तक ठीक था, लेकिन अब कोचिंग से भी छेड़छाड़ शुरू हो गई! - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तानी तक ठीक था, लेकिन अब कोचिंग से भी छेड़छाड़ शुरू हो गई!

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कल रवाना हो गई थी टीम इंडिया।

Rahul Dravid And VVS Laxman (Photo Source: Instagram)
Rahul Dravid And VVS Laxman (Photo Source: Instagram)

अब ऐसा लगता है कि टीम इंडिया में कप्तानी और कोचिंग को मजाक समझ लिया गया है, अब तक तो अलग-अलग सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बदला जा रहा था, लेकिन अब ये काम कोचिंग में भी शुरू हो चुका है।

टीम इंडिया में कप्तानी और कोचिंग का खेल चल रहा है!

शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या ये वो नाम है, जो बीते महीनों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। अब ऐसा ही कुछ कोचिंग स्टाफ के साथ होना शुरू हो गया है।

कप्तानी के बाद अब कोचिंग में भी हो रहा प्रयोग!

*जिम्बाब्वे दौरे के लिए कल रवाना हो गई थी टीम इंडिया।
*इस दौरे से प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ को दिया गया है पूरा आराम।
*द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है इस दौरे के लिए कोच।
*बाकी के भी प्रमुख कोचिंग स्टाफ की जगह गया है नया कोचिंग स्टाफ।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले कप्तानी बदली, फिर कोचिंग में किया बदलाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

दौरे से ठीक पहले बदल दिया कप्तान

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया था, लेकिन बोर्ड ने अचानक केएल राहुल के फिट होने की जानकारी दी और उन्हें कप्तान बना दिया।

कई प्रमुख खिलाड़ियों को दिया इस दौरे से आराम

जिम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, पंत, हार्दिक पांड्या से दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। ये सभी खिलाड़ी अब एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे, जहां इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से होगा।

close whatsapp