6 साल बाद टीम इंडिया में कमबैक करने के बाद तेज गेंदबाज ने ये क्या बयान दे दिया
खलील अहमद ने साल 2018 में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी मैच 2018 में खेला था उसके बाद उन्हें टीम में जगह बनाने का मौका नहीं मिला।
अद्यतन - Jul 14, 2024 12:10 pm

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।
खलील अहमद थे भारत के सबसे सफल गेंदबाज
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। जिम्बाब्वे की टीम बस 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई थी। खलील अहमद इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया।
खलील अहमद ने 6 साल बाद किया कमबैक
खलील अहमद ने साल 2018 में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी मैच 2018 में खेला था उसके बाद उन्हें टीम में जगह बनाने का मौका नहीं मिला।
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल के गेंदबाजी के दम पर उन्होंने इस जिम्बाब्वे सीरीज में अपनी जगह पक्की की। न सिर्फ squad में बल्कि उन्होंने प्लेइंग11 में भी जगह बनाई। यह उनका अंतरराष्ट्रीय कमबैक था। उन्होंने 5 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की और इसपर उन्होंने कुछ बातें शेयर की हैं।
खलील ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा-
“मेरे लिए यह सीरीज बहुत मायने रखती है। इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, जब मैं टीम से बाहर था तो मुझे इसकी कमी खल रही थी। मैं ड्रेसिंग रूम में आकर और अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करके खुश हूं। मैं बता नहीं सकता कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं।”
“मैं विश्व कप रिजर्व में था और मैंने अपने वैरिएशन – कटर और यॉर्कर पर कड़ी मेहनत की, क्योंकि मुझे खेल खेलने का कोई तनाव नहीं था। इसलिए मैं खाली समय में अपने वैरिएशन पर काम कर रहा था।”