क्रिकेट फैंस की हुई चांदी, Hotstar मोबाइल यूजर्स के लिए टी20 वर्ल्ड कप फ्री में करेगा लाइव स्ट्रीम

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024

Advertisement

T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए कल 4 मार्च को एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफाॅर्म डिज्नी प्लस हाॅटस्टार (Disney+ Hotstar) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को फ्री में स्ट्रीम करने का फैसला किया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। पहला मैच 2 जून को कनाडा और यूएसए के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस की चांदी होती हुई नजर आई है।

टूर्नामेंट का भारतीय मोबाइल यूजर्स फ्री में आनंद ले पाएंगे, जबकि टीवी और अन्य प्लेटफाॅर्म पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी। साथ ही बता दें कि इससे पहले डिज्नी प्लस हाॅटस्टार फैंस को लुभाने के लिए एशिया कप 2023 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को भी फ्री में लाइव स्ट्रीम कर चुका है। बता दें कि यह फैसला डिज्नी के जियो सिनेमा के साथ मर्जर के बाद आया है।

साथ ही बता दें कि यह डिज्नी प्लस हाॅटस्टार द्वार टी20 वर्ल्ड कप को मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री करने की जानकारी को अपने आईसीसी ने अपने आधिकारिक यूट्यब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से दी है।

देखें आईसीसी द्वारा अपलोड ये वीडियो

भारत 5 जून को करेगा अपने अभियान की शुरूआत

साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के बारे में जानकारी दें तो मैन इन ब्लू अपने विजयी अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेंगे। तो वहीं 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला न्यूयाॅर्क के ग्रैंड पैरेरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं हर बार की तरह भारत इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार होगा। हालांकि, विदेशी परिस्थितियों में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने खिताब को जीतना, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।

Advertisement