IPL खत्म होते ही गायब हुए दीपक चाहर आए नजर, टीम इंडिया से पत्ता कटते ही फिटनेस पर देने लगे ध्यान!
वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं दीपक।
अद्यतन - जुलाई 8, 2023 4:00 अपराह्न
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम शानदार गेंदबाजों की लिस्ट में आता है, दूसरी ओर अब ये खिलाड़ी अपने खेल के कारण कम और चोटिल होने के कारण ज्यादा खबरों में रहता है। वहीं IPL के बाद से दीपक की कोई ज्यादा अपडेट नहीं थे, लेकिन अब तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ खुद से जुड़ी एक अपडेट शेयर की है।
IPL 2023 में दीपक चाहर नहीं खेल पाए थे पूरे मैच
धोनी की CSK टीम के लिए दीपक चाहर प्रमुख गेंदबाज हैं, लेकिन ये खिलाड़ी IPL 2023 में भी चोटिल हो गया था। जिसके बाद दीपक ने सीजन के कुछ मैच नहीं खेले थे, वहीं बाद में वापसी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले चाहर साल 2022 का पूरा सीजन चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे।
अब एक-एक कदम सोच समझकर उठा रहे हैं दीपक चाहर
*वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं दीपक।
*ऐसे में ये खिलाड़ी इन दिनों अपनी फिटनेस पर कर रहा है काम।
*दीपक ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो किया शेयर, फिटनेस करते आए नजर।
*आगे आने वाली सीरीज के लिए खुद को फिट कर रहे हैं दीपक चाहर।
दीपक चाहर की इंस्टाग्राम स्टोरी के वीडियो से ली गई तस्वीर
तेज गेंदबाज ने धोनी के लिए डाला था खास वीडियो
टीम इंडिया से खेले कितना समय हो गया दीपक को?
दीपक चाहर के करियर पर कई बार चोट ने ब्रेक लगाए हैं, जिसके चलते इस साल अभी तक दीपक ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। दीपक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, वहीं आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2022 में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब ये खिलाड़ी आगे आने सीरीज के लिए खुद को फिट कर रहा है और उसके बाद दीपक का फोकस वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने पर होगा।