पंत की होगी टेस्ट टीम में वापसी और जुरेल ने भी दिखाया है दम, तो क्या KS Bharat का करियर खत्म?
टेस्ट क्रिकेट में होगी पंत की वापसी, जुरेल ने भी किया है दमदार प्रदर्शन।
अद्यतन - Aug 11, 2024 5:50 pm

Rishabh Pant जब सड़क हादसे का शिकार हुए थे, तो KS Bharat की एक तरह से लॉटरी लग गई थी। जहां टेस्ट क्रिकेट में पंत की जगह लगातार केएस को मौके मिले रहे थे, लेकिन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज ये खिलाड़ी उन मौकों को नहीं भुना पाया और अब केएस भरत का इंटरनेशनल करियर खत्म होते हुए नजर आ रहा है।
कैसा रहा है KS Bharat का इंटरनेशनल करियर?
KS Bharat लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हर सीरीज में नजर आते थे, लेकिन कभी उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन जैसे ही पंत टीम से बाहर हुए, तो केएस भरत को भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट से डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन केएस 22 गज पर पंत जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जहां अभी तक इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से 7 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 221 रन बनाए हैं। इस दौरान केएस ना तो कोई शतक लगा पाए और ना ही कोई अर्धशतक लगा पाए।
ये दोनों कर देंगे KS Bharat का इंटरनेशनल करियर खत्म!
*टेस्ट क्रिकेट में होगी ऋषभ पंत की वापसी, जुरेल ने भी किया है दमदार प्रदर्शन।
*ऐसे में मौका भुनाने में असफल रहे KS Bharat की टीम से छुट्टी पक्की है।
*इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट, बाद में जुरेल ने ली थी उनकी जगह।
*पंत और जुरेल के होते हुए, अब केएस का इंटरनेशनल करियर खत्म लग रहा है।
इस बार KKR टीम का हिस्सा थे KS Bharat
APL में जमकर चला था इस खिलाड़ी का बल्ला
लंबा ब्रेक मिला है अभी टीम इंडिया को
जी हां, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट से एक लंबा ब्रेक मिला है, हाल ही में भारतीय टीम श्रीलंंका का दौरा करके आई है। ऐसे में अब रोहित की सेना 22 गज पर अगले महीने खेलने उतरेगी, जिसमें टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश होगी और दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। वहीं इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा, तो दूसरी मैच कानुपर में होगा और सीरीज का आगाज 19 सितम्बर से होगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी होगी और इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे।