अफगानिस्तान के हालात का असर अब न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर भी पड़ सकता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान के हालात का असर अब न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर भी पड़ सकता है

पाकिस्तान दौरे से पहले सभी कीवी खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं

New Zealand. (Photo Source: Getty Images)
New Zealand. (Photo Source: Getty Images)

तालिबानी कब्जे के बाद से अफगानिस्तान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसका असर अब क्रिकेट जगत पर भी दिखना शुरू हो गया है। अफगानिस्तान पर इस कब्जे के बाद न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम को इस साल सितंबर और अक्टूबर के महीने में पाकिस्तान के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर पांच टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे जिसका पहला मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने कहा कि अफगानिस्तान के बारे में सुनकर काफी बुरा लग रहा है। इन हालातों को देखते हुए कुछ कीवी खिलाड़ियों ने आने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए सुरक्षा को लेकर काफी सवाल खड़े किए हैं और वो दौरे से पहले अपनी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट होना चाहते हैं।

दौरे से पहले सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

Stuff.co.nz से बातचीत करते हुए हीथ मिल्स ने कहा कि “हम लोग सभी प्रक्रिया से बेहद खुश हैं लेकिन अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जो हो रहा है, वो बेहद दुखदायक है। इन परिस्थितियों को देखते हुए इस सीरीज को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं और वो भी अपनी जगह सही हैं। खिलाड़ी भी इस दौरे से पहले अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।”

हीथ मिल्स ने आगे कहा कि, हमारे सुरक्षा सलाहकार रेग डिक्सन इस दौरे से पहले पाकिस्तान जाएंगे और पांच दिनों के अंदर वहां के ताजा हालात की रिपोर्ट देंगे। अगर डिक्सन वहां के सुरक्षा इंतजाम से खुश होंगे तभी हमारी टीम पाकिस्तान के साथ ये सीरीज खेलेगी।

कुछ बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे से पहले ही बाहर हो गए हैं। विलियमसन के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन जैसे बड़े खिलाड़ी इस दौरे को छोड़ यूएई में 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल के फेज-2 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp