विराट से लेकर फाफ तक हर कोई हताश और निराश है, RCB टीम का ऐसा हाल देखकर अब - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट से लेकर फाफ तक हर कोई हताश और निराश है, RCB टीम का ऐसा हाल देखकर अब

RCB को फिर से मिली हार, इस बार LSG टीम ने दी करारी मात।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

RCB टीम ने हार के साथ IPL 2024 का आगाज किया था, जहां टीम को पहले ही मैच में चेन्नई ने करारी मात दी थी। उसके बाद टीम जीत की पटरी पर लौटी, लेकिन फिर अगले ही मैच से टीम ने फिर से हारना शुरू कर दिया। जिसके बाद टीम के खिलाड़ी हताश और निराश हैं जिसका नजारा टीम के नए वीडियो में देखने को मिला है।

IPL 2024 में RCB टीम के बुरे हाल हैं

इस समय RCB टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है, लेकिन टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप है। जहां टीम सबसे पहले CSK से अपना पहला मैच हारी थी, उसके बाद फाफ की टीम ने पंजाब को हराया था। लेकिन फिर ये टीम KKR और LSG से हार गई, ऐसे में टीम ने 4 मैचों में से सिर्फ 1 ही जीत अपने नाम की है और 3 में हार की कहानी लिखी है।

RCB टीम के खिलाड़ी रोने लग गए थे शायद

*RCB को फिर से मिली हार, इस बार LSG टीम ने दी करारी मात।
*इस हार के बाद टीम के खिलाड़ी हो गए थे काफी ज्यादा ही निराश।
*टीम के वीडियो में विराट और फाफ नजर आए काफी ज्यादा ही हताश।
*टीम के लिए अब आगे की डगर हो गई है काफी ज्यादा ही मुश्किल।

मैच के बाद RCB टीम का ये वीडियो आया है सामने

जीत के बाद LSG टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल

आज किसके बीच होगा IPL 2024 में मैच?

वहीं आज IPL 2024 में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, जहां दिल्ली टीम का सामना कोलकाता से होगा। एक तरफ दिल्ली टीम ने हाल ही में अपनी पहली जीत अपने नाम की थी, जहां इस टीम ने चेन्नई को हराया था। तो दूसरी ओर KKR टीम अभी तक 2 मैच खेल चुकी है और टीम ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में देखना अहम होगा की आज कौन बाजी मारता है और किसके खाते में 2 अंक आते हैं। इस समय अंक तालिका के टॉप पर राजस्थान की टीम है और इस टीम ने लगातार 3 मैच अपने नाम किए हैं।

close whatsapp