विराट कोहली-केएल राहुल के बाद वेंकटेश अय्यर पहुंच गए महाकाल के दरबार में!
टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी तस्वीर।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 1:28 अपराह्न

IPL के जरिए कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला है, जिसमें से एक नाम वेंकटेश अय्यर का भी है। KKR के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कुछ ही पारियों में सभी को अपना मुरीद बना लिया था, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में सीधे एंट्री हो गई। लेकिन जैसे ही हार्दिक की भारतीय टीम में वापसी हुई, वैसे ही अय्यर टीम से गायब हो गए।
टीम इंडिया से कितने मैच खेले वेंकटेश अय्यर ने?
2021 के IPL में ही वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था और उसी साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। जिसके बाद साल 2022 में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था, अय्यर ने अभी तक टीम इंडिया से 2 वनडे मैच और 9 टी-20 मैच खेले हैं।
महाकाल दूर करेंगे वेंकटेश अय्यर के सारे दुख!
*टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई तस्वीर।
*इस तस्वीर में महाकाल मंदिर के बाहर माता-पिता के साथ खड़े थे अय्यर।
*मध्यप्रदेश से ही अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर।
*इससे पहले विराट कोहली और केएल राहुल ने किए थे महाकाल के दर्शन।
वेंकटेश अय्यर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी ये तस्वीर
IPL 2022 में फेल रहा था ये खिलाड़ी
IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश को KKR ने साल 2022 के लिए करोड़ों की रकम में रिटेन किया था, लेकिन अय्यर 2022 के IPL में धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाए और कई मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं दिया गया।